रणबीर कपूर इस समय बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. 'एनिमल' फिल्म से अपना डंका बजवाने के बाद, रणबीर अब फिल्म 'रामायण' की तैयारी कर रहे हैं. रणबीर ने इस समय बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों को साइन किया हुआ है, जिससे वो ऐसा कारनामा कर सकते हैं जिसका हर एक्टर को इंतजार रहता है.
रणबीर हाल ही में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में पहुंचे थे जहां उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने पर बात की.उन्होंने अपने दादा और एक्टर राज कपूर और अपनी बेटी राहा के बारे में भी बात की. इस बातचीत में रणबीर ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी एक किस्सासुनाया.
'किशोर कुमार कौन हैं?'
रणबीर ने बताया जब मेरी आलिया से पहली मुलाकात हुईतब उन्हें किशोर कुमार के बारे में नहीं पता था. उन्होंने मुझसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं? सच कहूं तो ऐसा लगा कि ये बस जीवन का चक्र है. हमें अपनी विरासत को संजोने की जरूरत है.लोगों को भूला दिया जाता है और फिर कोई नया आर्टिस्ट आ जाता है. तो मुझे लगता है कि हमें अपनी जड़ों को याद रखना जरूरी है. ना सिर्फ किशोर कुमार, राज कपूर साहब को, कितने ऐसे फिल्म मेकर और आर्टिस्ट हैं जिन्हें हमें हमेशा सेलेब्रेट करना चाहिए. और मैं आईएफएफआई का शुक्रगुजार हूं कि वो ये काम कर रहे हैं.' बात करें रणबीर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द 'रामायण', 'लव एंड वॉर', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3' और 'एनिमल पार्क' में दिखने वाले हैं.
'17 साल बाद काम करने पर खुश हूं'
रणबीर ने अपनी बातचीत में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ 17 सालों के बाद दोबारा काम करने पर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं काफी उत्सुक हूं. वो मेरे गॉडफादर हैं. मुझे जितना भी फिल्मों के बारे में बता है, जितना भी एक्टिंग के बारे में मालूम है, सब मैंने उन्हीं से सीखा है. तो मेरे लिए उनके साथ 17 सालों के बाद दोबारा काम करना बिलकुल वैसा ही लग रहा है. मैं अभी भी उनके काम का दीवाना हूं.
'मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. वो भी अभी तक नहीं बदले हैं, वो अभी भी उतने ही मेहनती हैं. वो हमेशा अपनी फिल्मों के बारे में ही सोचते रहते हैं. वो बस किरदार के बारे में बात करना चाहते हैं, वो चाहते है कि आप कुछ बनाओ, कुछ अलग करो. तो मैं बहुत उत्सुक हूं.'
'दिसंबर में होगा राज कपूर फिल्म फेस्टिवल'
रणबीर कपूर ने अपनी बातचीत में अपने दादा और लेजेन्डरी एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर के बारे में बात की. रणबीर ने बताया कि वो अगले महीने अपने दादा राज कपूर के नाम पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने वाले हैं. उन्होंने बताया, 'मैनें एनएफडीसी, एनएफऐआई, मेरे अंकल कुनाल कपूर और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर उनकी पुरानी फिल्मों को संजोने का काम चालू कर दिया है.'
'हमने अभी तक उनकी 10 फिल्में संजो ली है और हमें अभी और भी फिल्मों को संजोना है. तो हम उनके नाम पर 13 से 15 दिसंबर तक एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं. पूरे इंडिया में हम उनकी फिल्मों को रिलीज करेंगे. तो मैं आशा करता हूं आप लोग आकर उनका काम देखेंगे क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने उनका काम नहीं देखा.'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.